
मंडी में आपराधिक गतिविधियों पर लगेगी रोक हम्माल,तुलावटियों का होगा पुलिस सत्यापन व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु SDM ने दिए निर्देश।
शकील नियाज़ी
पिपरिया। पिछले दिनों विहिप नेता कृषि मंडी उपज समिति में तुला वटी रहे रवि विश्वकर्मा हत्याकांड के बाद एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने शुक्रवार को कृषि मंडी में ऐठक ली।अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने मंडी सचिव को निर्देशित किया। सचिव को कृषि मंडी में कार्यरत मजदूर और तुलावटी का पुलिस से चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए। मंडी में किसी भी तरह किसान का अनाज पर कोई भी अधिकार नही जताना चाहिए। एसडीएम ने कहा मंडी के सुरक्षा गार्ड मंडी में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखें अपराधिक असामाजिक तत्व कृषि उपज मंडी में किसी भी हालत में प्रवेश नहीं करना चाहिए। यदि ऐसा देखते हैं तो भी तत्काल सचिव को सूचित करें। उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति के कार्यों की समीक्षा की । समीक्षा के उपरांत पुलिस प्रशासन को मंडी प्रांगण में नियमित गश्त के निर्देश दिए गये। साथ ही सुरक्षा गार्डों को मंडी प्रांगण में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर रोक एवं कृषि उपज की चोरी की घटनाएं रोकने हेतु निर्देशित किया गया। किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कृषि उपज मंडी की तुलाई 5 किलोग्राम तक करने हेतु व्यापारियों को निर्देशित किया गया मंडी प्रांगण में कार्यरत हम्माल एवं तुलावटियों के चरित्र सत्यापन हेतु संबंधित थाना प्रभारियों को सूची भेज कर सत्यापन करवाने के निर्देश मंडी सचिव के को दिए। हम्माल एवं तुलावटियों को निर्देश दिया गया कि किसानों की कृषि उपज तुलाई के दौरान बिखरी कृषि उपज को झाड़कर उनके बोरों में ही डालें किसी भी प्रकार से किसानों की कृषि उपज ना ली जावे।