
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन शाखा पिपरिया द्वारा 11सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नपा सीएमओ को सौपा ज्ञापन
पिपरिया-अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन शाखा पिपरीया द्वारा आज दिनांक 02.07.2020 को अपनी 11 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नपा सीएमओ विनोद प्रजापति को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन सौपने वालों में नगराध्यक्ष पंचम डागौर,रामकुमार नरवारे, सुनील मछिंद्र , करण राजोरिया ,विकास डागौर, सुशील डागौर ,रूपेश दौरे, महेंद्र धौलपुरिया ,जितेन्द्र कल ओसिया, मोहन घौलपुरीया ,जिला अध्यक्ष रविशंकर बालमिक एवं संगठन के सभी सदस्य एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे ।