राजपूत करनी सेना क्षत्राणी इकाई ने मिलन समारोह आयोजित कर वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती मनाई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ)
पिपरिया – शहर की राजपूत करनी सेना महिला क्षत्राणी इकाई ने लोहिया वार्ड में सामूहिक मिलन समारोह आयोजित कर वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती बड़े ही उत्साह से मनाई, सभी ने रानी दुर्गावति से चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला से वीरांगना को याद किया साथ ही आगामी नवरात्री व दशहरा पर्व को लेकर रूप रेखा तैयार की गई, साहस शौर्य एवं समर्पण की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना क्षत्राणी इकाई तहसील अध्यक्ष वैशाली चौहान, उपाध्यक्ष स्नेह लता राजपूत, प्रभारी हर्ष लता राजपूत के नेतृत्व में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई ।
जिसमें ज्योति राजपूत तहसील मीडिया प्रभारी लक्ष्मी राजपूत, सह मीडिया प्रभारी रेणुका राजपूत, तहसील महामंत्री सीमा राजपूत, तहसील सचिव अनुराधा एवं नर्मदा संभाग की जीजा हुकुम सा के साथ अन्य महिलाए उपस्थित रहीं ।