
वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा नपा सीएमओ एवं कर्मचारियो पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत सम्मान
पिपरिया-वैश्य महासम्मेलन म. प्र. पिपरिया महिला इकाई द्वारा मंगलवार सुबह के समय नगरपालिका के पंडित दीनदयाल उद्यान परिसर में एक सादे समारोह कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिकाअधिकारी सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति के साथ नपा के समस्त कर्मचारियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया ।
साथ ही इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश महिला इकाई पिपरिया द्वारा अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला इकाई की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती किरण मूंदड़ा द्वारा नगरपालिका कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि-विपत्तिकाल काल में जो समाज सेवा के लिए निकला वह सम्मान का हकदार है , कोविड 19 से बचाव में नपा टीम का भी विशेष योगदान रहा है इसीलिए हम सभी महिलाए नपा टीम के कार्यों की प्रशंसा और सम्मान करते हुए आप सभी की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजर व मास्क भेंट कर रहे हैं , साथ ही आप सभी से आग्रह है कि इस महामारी से बचाव हेतु इनका उपयोग अवश्य करें एवं स्वयं जागरूक रह नागरिकों को भी प्रेरित करते रहें।
महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती राजश्री राठी ने सभी का सम्मान करते हुए कहा कि -सफाई, सुरक्षा और जरूरतमंद तक अनाज पहुंचाने में नपा कर्मचारियों ने जो महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है वह वाकई काबिले तारीफ है इस कार्य की वाकई प्रशंसा होना चाहिए।
श्रीमती सुधा अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि- अधिकारी से लेकर दैनिक वेतन कर्मचारियों ने जिस टीम भावना से कार्य किया वह अनुकरणीय है यह आप सबकी मेहनत का नतीजा है कि नगर इस संक्रमण से मुक्त रह रहा है ।
आगे भी आप सक्रियता से ऐसा ही कार्य करेंगे ऐसा विश्वास है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में किरण मूंदड़ा और सुधा अग्रवाल ने सभी सेवा कर्मियों के सम्मान में स्वागत व सम्मान गीत गया।
नपा सीएमओ विनोद कुमार प्रजापति ने नपा टीम के सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि -आपका विश्वास कायम रहेगा हमारी पूरी टीम अपनी अपनी पूरी जिम्मेदारी से अपने कार्य में जुटी हुई है।
इस अवसर पर महिला टीम ने करीब 350 नपा कर्मियों को सेनेटाइजर व मास्क के साथ अल्पाहार पैकेट का भी वितरण किया।
इस कार्यक्रम में राजश्री राठी, किरण मूंदड़ा, सुधा अग्रवाल, लता गुप्ता, सन्ध्या अग्रवाल, किरण हुरकट, सन्ध्या अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सन्ध्या गुप्ता, निशा मनिहार, सीमा अग्रवाल, रश्मि माहेश्वरी, पिंकी अग्रवाल, मोनिका कोठारी, आशा अग्रवाल, शीला अग्रवाल आदि उपस्थिति रहीं।