
मंगलवारा पुलिस ने लॉक डाउन में बेबजह घूमने वाले वाहन चालको से बसूले 22750/- रुपये
पिपरिया। होशंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेश एवं पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेन्द्रू जोशी के मार्गदर्शन में पिपरिया मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 15/05/2020 को बेबजह घूमने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की गई। थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि प्रशासन के आदेश पर पिपरिया सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है । कोविड 19 के चलते सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन चल रहा है। और धारा 144 प्रभावी है बाद इसके लोग बेबजह घर से निकलकर इसका उलंघन कर रहे है इसी बात को लेकर आज हमारे द्वारा जनता को समझाइस दी जा रही है कि बेबजह बाहर न घूमे बाहर निकलने एवं जरूरी सामग्री हेतु निश्चित समय निर्धारित किया गया है। बाद इसके कुछ लोग जो बेबजह वाहन लेकर घूम रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमे कुल 51 चालान में 22750/- रुपये समन शुक्ल बसूला गया है । और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी