
सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी ने माता पिता की स्मर्ति में नपा सीएमओं को वृद्धाआश्रम के लिए दान राशि भेंट की
पिपरिया-पिपरिया- दिनाँक १२/०५/२०२० को मातृदिवस के उपलक्ष में होशंगाबाद जिला अध्यक्ष भाई रविशंकर वाल्मीक के माताजी एवं पिताजी स्व.श्री मुन्नालाल जी वाल्मीक स्व.श्रीमती कौशल वाल्मीक जी की स्मिर्ति में पिपरिया नगर पालिका C.M.O एवं वृद्धाश्रम संरक्क्षक विनोद कुमार प्रजापति को वृद्धाश्रम के लिए दान स्वरुप २१०० रूपये की राशि प्रदान गई ।
इस अवसर पर आ .भा .स.मज .का.ट्रे .यूनियन के नगर अध्यक्ष पंचम डागोर नगर उपाध्यक्ष महेंद्र धौलपुरिया यूनियन के संरक्षक सशील डागोर, जीतेन्द्र कलोसिया , दीनदयाल मेहरोलिया , मोहन धौलपुरिया ,रुपेश दोहरे ,नीरज झा, अनिल नरवारे के साथ सभी कार्यकर्ता गण उपस्तिथ रहे।