
होशंगाबाद से चैन छीनकर भागे सँगदिग्ध स्टेशन रोड पुलिस ने किए गिरफ्तार
पिपरिया। होशंगाबाद के सेंट चार्ल्स स्कूल के पास एक दुकान संचालिका विनीता पति मुकेश कुमार की गले से चैन छीनकर भागे आरोपी सी सी टीवी फुटेज के आधार पर पिपरिया से गिरफ्तार कर लिए गए है इन्हें स्टेशन रोड थाना पिपरिया के स्टाफ द्वारा बडी मसक्कत के बाद पकड़ा गया है आरक्षक रवीश बोहरे ने बताया कि होशंगाबाद से जानकारी प्राप्त होने के पश्यात फुटेज के आधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर होशंगाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है स्टेशन रोड थाना प्रभारी अजय कुमार तिवारी के अनुसार होशंगाबाद से चैन छीनकर भागे अपराधियो की पिपरिया में छिपे होने की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत sdop शिवेन्दु जोशी के नेतृत्व में आरोपी इमाम के घर टावर मोहल्ले में दविश दी गई सख्त पूछताछ के दौरान दूसरे आरोपी जैकी का पता चला जिसे ईरानी मोहल्ले से गिरफ्तार किया गया साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल mp 05 एमबी 6804 एवं एक सोने की चैन भी जप्त की गई है आरोपी को पकड़ने में सामुदायिक लोगो से झड़प भी हुई दोनों सँगदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर होशंगाबाद देहात थाना पोलिस को सौप दिया गया है आगे की कार्यवाही वही से की जाएगी।