
इटारसी पुलिस की बड़ी कार्यवाही शराब माफिया सहित 5आरोपी गिरफ्तार किसी ने किया पुलिस की वर्दी को शर्मसार तो किसी ने बढ़ाया मान आरक्षक हुआ सस्पेंड
इटारसी – लॉक डाउन के चलते पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था एवं ड्यूटी में व्यस्त है वहीं कुछ लोग इसका फायदा अन्य गतिविधियों में उठाने का प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में एक मामला इटारसी पुलिस थाना प्रभारी डीएस चौहान के संज्ञान में आया मुखबिर से सूचना मिली कि- शहर में शराब विक्रय प्रतिबंधित होने के बाद भी खेड़ा इटारसी में अंग्रेजी शराब दुकान का ठेकेदार दुकान सील बंद होने के बाद भी चोरी-छिपे दुकान से अवैध रूप से शराब की खेप रात्रि के समय अलग अलग स्थानों पर पहुंचा रहा है।
उपरोक्त सूचना को संज्ञान में ले अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करते हुए इटारसी थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम गठित कर जांच पड़ताल जारी कर दी ।
तत्पश्चात दिनांक 30/4/ 2020 एवं 1/5/ 2020 की मध्य रात्रि को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उसी अंग्रेजी शराब दुकान से कुछ लोग दुकान की सील तोड़ शराब की पेटियों को ले जाने की फिराक में है इस सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए गठित टीम के उप निरीक्षक पंकज वाडेकर, सहायक उपनिरीक्षक हरि कृष्ण शुक्ला ,आरक्षक हेमंत तिवारी, कमलेश शर्मा’ चालक राजेश पवार को साथ लेकर संबंधित शराब दुकान दुकान पहुंचे तो पाया कि इस दुकान का मैनेजर अपने चार साथियों के साथ शराब दुकान की आबकारी विभाग की सील तोड़ ताला खोल शराब की पेटीयों को विक्रय के लिए ले जाने की फिराक में थे। इनके इस मिशन में इटारसी का पुलिस आरक्षक भी शामिल था।
यह आरोपी अलग अलग कंपनी की शराब की बोतलें जिनमें हंटर प्रीमियम वियर मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की लेमन बकार्डी आदि की 12 पेटी शराब निकाल विक्रय हेतु अन्य स्थान पर ले जाने की फिराक में थे जिनको पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर रंगे हाथ गिरफ्तार किया , दुकान मालिक मौके पर नही था ।
इन आरोपियों के कब्जे से कुल 109. 440लीटर अवैध शराब जिसकी कुल कीमत ₹81000 आसपास है साथ ही इस शराब को लाने ले जाने के उपयोग हेतु स्कूटी एमपी 05 एमएम 6927 जिसकी कीमत 30 हजार के लगभग है इसको भी जप्त किया गया है।
इसके साथ ही दुकान में रखी शेष शराब की 550 सील बंद पेटियां जिसकी कुल कीमत 37 लाख 12 हजार पांच सौ का पंचनामा बनाकर आबकारी विभाग के उप निरीक्षक जेपी दुबे के सुपुर्द कर दुकान को सील बंद कराया गया।
जिसमें पकडे गए आरोपी
1. पवन पिता सुरेश भाट इटारसी
2. मनोज दुबे पिता पन्नालाल इटारसी
3. गौरव सिंह पिता मुनीश सिंह उत्तर प्रदेश हाल इटारसी
4. सतीश पिता सुखलाल शिवहरे ग्वालियर
5. गौरव शिवहरे दुकान मालिक
6. आरक्षक क्रमांक 566 गिरिराज त्यागी थाना इटारसी
इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया एवं इस मामले में वर्दी को दागदार करने वाले आरक्षक को होशंगाबाद एसपी द्वारा निलंबित किया गया है साथ ही एसपी द्वारा इटारसी पुलिस की उक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए पुलिस टीम को प्रथक से पुरस्कृत किये जाने की बात कही ।