शुपला निवासी परिजनों ने लगाये विकास नौरिया की मौत के मामले में अपहरण एवं हत्या के आरोप जिसको लेकर अपराधी पर कार्यवाही के लिए नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को उचित जांच एवं कार्यवाही के लिए सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर राजकुमार दुबे +91 93409 57977
नरसिंहपुर स्टेशन थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम सुपला निवासी विकास नोरिया की मौत को लेकर परिवार जन, ग्रामीण पहुंचे एस पी कार्यालय। एडिशनल एसपी श्री शिवहरे से की दोषी व्यक्तियो के ऊपर करवाई की मांग, ए एस पी श्री शिवहरे ने दिया जॉच का भरोसा, जो भी दोषी होगा उसको बक्शा नही जायेगा। आपको बता दे की कुछ दिन पूर्व ग्राम सुपला निवासी विकास नौरिया का अपहरण का मामला सामने आया था, उसके बाद 07/03/2023 को राहगीरों द्वारा घर वालो को सूचना मिली कि विकास नहर के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, ओर पास में मोटर साइकिल भी पड़ी हुई है, सूचना के बाद परिजन विकास को लेकर जिला चिकित्सालय गए, जहा ईलाज के दौरान विकास की मृत्यु हो गई,,, अब जांच में ये देखना बाकी है की विकास की हत्या हुई है या एक्सीडेंट से उसकी मौत हुई है… सारा सच अब पुलिस की जांच ओर पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।।।
इनका कहना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार शिवहरे
सभी पक्षों एवं सभी एंगल पर जांच जारी है जल्द ही इसका होगा खुलासा