
कोटवार द्वारा गाँव में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने हेतु मुनादी कराई दबंगों ने इस मुनादी से नाराज हो की कोटवार की पिटाई जानिए आगे क्या हुआ?
पिपरिया-ग्राम माथनी के ग्राम चौकीदार टीकाराम मेहरा पिता नन्हे वीर मेहरा उम्र 50 वर्ष के द्वारा थाने में इस आशय की प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करवाई कि में ग्राम माथनी का कोटवार हूँ दिनांक 24.04. 2020 को सुबह गांव में शासकीय कार्य हेतु मुनादी दे रहा था कि करोना संक्रमण फैलने की संभावना है कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से अपने घर के बाहर ना निकले ना ही गांव में अनावश्यक घूमे सुबह 8:00 बजे के लगभग घर के सामने खड़ा होकर मुनादी कर रहा था तभी गांव के बलराम , राजू नोरिया एवं लटवा नोरिया घर के सामने से निकले और तीनों कहने लगे कहां जा रहा है ?हमें कौन है रोकने वाला? हम से पूछने वाला? और गंदी गंदी गाली गलोच करने लगे मैने फिर इनको कोरोना वायरस से बचाव हेतु शासन के दिशा निर्देशों का हवाला दिया लेकिन मेरी बातों का इन पर कोई असर नही हुआ इसी बात को लेकर इन तीनों ने मेरे साथ हाथ घूसो से मारपीट की और साथ ही इन्होने कहा कि- अगर यहाँ आइंदा मुनादी की तो तुझे जान से खत्म कर देंगे ।
इन आरोपियों द्वारा कोटवार के साथ मारपीट करने से उसके सिर चेहरा व पीठ में चोटें आई है रिपोर्ट पर धारा 294, 323,332,353, 506, 34 आईपीसी एवं एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण मंगलवारा थाने में कायम किया गया है।