स्वर्गीय दयाराम पवार सेवानिवृत्त वनपाल की स्मृति में किया रक्तदान
आमला _ बैतूल से लेकर भोपाल तक में दिया 11 यूनिट रक्तदान किया गया,
बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पवार , श्यामकिशोर आरक्षक मध्यप्रदेश फायर पुलिस भोपाल, पत्रकार नन्दकिशोर पवार एवं ब्रजकिशोर पवार के बीते वर्ष 18 अक्टूबर 2020 को दिवंगत पिताजी की प्रथम पूण्य तिथि पर बैतूल से लेकर भोपाल तक स्वर्गीय दयाराम पवार के सुपुत्र रामकिशोर पवार, नवासी कुमारी प्रतीक्षा देवराव पवार, सुपौत्र मोहित रामकिशोर पवार, सुपौत्र पारसनाथ, सहित पत्रकार मनोज देशमुख, मनोहर मानमोड़े, दुर्गेश मालवी, आकाश सोलंकी, अंकित पवार, विकास शाह, दिनेश पवार सहित 10 लोगो ने रक्तदान किया, भोपाल में ब्लड कैंसर के रोगी को पारसनाथ पवार ने रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर में सबसे पहले माँ पूण्य सलीला सूर्यपुत्री ताप्ती, विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर स्वर्गीय दयाराम को पुष्पांजलि देकर श्रद्धाजंलि दी गई ।