
किसान प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को किसानों की समस्याओं से अबगत कराया
#आम_जन को हो रही समस्याओं को ले कर #भाजपा_प्रतिनिधि_मंडल माननीय #सांसद_महोदय दुर्गादास जी उईके के नेतृत्व में , #आमला_विधायक योगेश पांडग्रे, भाजपा #प्रदेश_कोषाध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल, व भाजपा बैतुल #जिला_अध्यक्ष बाबा बसंत माकोड़े जी #माननीय कलेक्टर,जिला पंचायत सीओ,अपर कलेक्टर, पुलिस #अधीक्षक महोदय से मिल कर आम जन एवं किसानो को हो रही समस्याओं के निवारण के लिए चर्चा कर जल्द से जल्द अमल करने का अनुरोध किया।जिसमे कलेक्टर महोदय ने जल्द सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आस्वस्त किया।