दान की गई भूमियों पर कब से होने लगा मालिकाना हक – वन मंत्री शाह के निर्देश का नहीं हो रहा है पालन
सोहागपुर – सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शोभापुर में राज्य परिवार द्वारा दी गई भूमि दान पर आज उन्हीं का नाम नहीं चाहे वह मंदिर हो, स्कूल हो, खेल मैदान हो ।
अभी कुछ दिनों पहले खीड़िया मैदान शोभापुर का भी ग्रामवासियों द्वारा मुद्दा उठाया गया जिस पर प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए थे ।
प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह जब शोभापुर राजा साहब के स्वर्गवास पर शोक प्रकट करने आए थे तब उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि अतिशीघ्र खीड़िया मैदान पर जो भूमि राज्य परिवार द्वारा दान की गई है, उस पर गैरकानूनी तरीके से लोगों ने अतिक्रमण किया है उसे जल्द से जल्द हटाया जाए । मैदान की तार फेंसिंग कर वहां पर वृक्षारोपण किया जाए एवं स्कूल खेड़िया मैदान का नाम राज्य परिवार पर रखा जाए, तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि लगभग 3 से 4 महीने में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, आखिर क्यों है प्रशासनिक अधिकारी मोन ।