
स्टेशन रोड थाना प्रभारी आए एक्शन मूड में स्टाफ के साथ किया होटल एवं लॉजो का निरीक्षण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया – स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन द्वारा अपने पुलिस स्टॉफ के साथ थाना क्षेत्र की होटल, लाॅज जैसे ज्योति लॉज, सत्कार होटल, लकी होटल, होटल स्वाद को चैक किया ओर निर्देशित किया कि होटल में कितने लोग आये कितने गए सारी जानकारी प्रतिदिन थाने पर जानकारी नोट कराएंगे साथ ही होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना थाने पर तत्काल देंगे एवं होटल का रिकार्ड सही तरीके से पूर्ण रूप से संचालित करे ।
वही थाना प्रभारी द्वारा तहसील तिराहा, हेलीपेड, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, इतवारा बाजार, टावर मोहल्ले का भ्रमण भी किया ।
इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य सेन के साथ प्रधान आरक्षक हरिओम रजक, वरिष्ठ आरक्षक अजय सिंह चौहान उपस्थित रहे ।