
रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में आजीवन सजायाफ्ता फरार आरोपी ओर ढाबे में फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को इंदौर से पुलिस ने किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ 30 हजार के इनामी बदमाश को आजीवन कारावास की सजा में फरारी के दौरान फिरौती मांगने बीजेपी नेता नरसिंह रावत के ढाबे में की थी फायरिंग ।
पिपरिया में 13 जुलाई को रवि विश्वकर्मा हत्याकांड में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा मिलने पर आरोपी फरार हो गया था, फरार आरोपी रज्जू पुर्विया ने कुछ दिन पहले अपने एक साथी के साथ पिपरिया के नन्हू महाराज ढाबे ग्राम हथवास में फिरौती के लिए फायरिंग की थी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मीडिया ने इस मामले को उठाया था ।
सजायाफ्ता रज्जू पुर्विया को पिपरिया पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है जिस पर 30 हजार का इनाम भी घोषित था जिस पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, फायरिंग करने के मामले पर अभी भी एक आरोपी फरार है ।
पिपरिया पुलिस ने सजायफ्ता फरार आरोपी रज्जू पूर्विया को इंदौर से गिरफ्तार करने के बाद आज शहर में आरोपी का जुलूस निकालकर न्यायालय पेश किया, न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया ।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, बनखेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस, सहायक उपनिरीक्षक कुशवाह, प्रधान आरक्षक प्रकाश चौहान, योगेश, आरक्षक नरेश मालिक, लोकेश जाट, अजमेर, संदीप, दीपेश, हेमंत पटेल, हरिओम ओर नीलेश की यहम भूमिका रही ।