
माँ तुझे प्रणाम अनुभव यात्रा में चंबल संभाग के युवाओं ने किया पचमढ़ी भ्रमण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ खेल एवं युवा कल्याण विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा माँ तुझे प्रणाम योजना के अंतर्गत चंबल संभाग से आए 50 युवाओं के दल ने नर्मदापुरम जिले के हिल स्टेशन पचमढ़ी का भ्रमण किया, खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा माँ तुझे प्रणाम यात्रा के अंतर्गत युवाओं को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं भौगोलिक स्थलों का परिचय कराने के लिये अनुभव यात्रा का आयोजन किया जाता है ।
दल के पचमढ़ी पहुंचने पर जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने दल का स्वागत किया ।
दल के साथ नरेंद्र सिंह तोमर, जितेंद्र शुक्ला, डेलन सिंह, अनिल श्रीवास्तव, सुदर्शन आर्य, नारायण प्रसाद यादव, अमन लोदवाल सहित अन्य युवा उपस्थित रहे ।
दल को पचमढ़ी में वायसन लाज, महादेव मंदिर, जटाशंकर मंदिर, पांडव गुफा, राजेंद्र गिरी, हांडी खो, इंदिरा प्रियदर्शिनी सहित अन्य दर्शनीय एवं पौराणिक स्थलों का भ्रमण कराया गया, युवाओं का दल अनुभव यात्रा से उत्साहित हुए एवं खेल युवा कल्याण विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन का यात्रा के लिये आभार माना ।
भ्रमण के दौरान समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण पिपरिया प्रीतम सिंह पुर्विया, समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण बनखेड़ी देवेंद्र उरहा, खेल शिक्षक संतोष यादव ने सहयोग किया ।