
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप मे मनाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा ऑक्सीजन मापक केंद्र का शुभारंभ मुकेश खंडेलवाल के हस्ते किया गया । यह केंद्र खानापुर रोड पर डॉ पुन्डे के पुष्कर दवाखाना पर प्रारम्भ किया गया है । जहाँ कोई भी व्यक्ति निःशुल्क अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करवा सकता है ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नरेंद्र गडेकर, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ओमप्रकाश मालवीय ,चिरौंजी पटेल, अशोक नागले, शिवपाल उभनारे , हेमंत गुगनानी, गोपाल खतारे, सतीश हरोडे, संजू राठौर, यमुना यादव, गणेश यादव रामपाल मोड़क, लक्ष्मण चौकीकर, गोपेन्द्र सिंग, लखन यादव, संदीप देवडे , आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।