
सुरा प्रेमियों के लिए बड़ी खबर अब निर्धारित समय के बाद भी ले सकते है इसका आनंद
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ जिले के पिपरिया शहर में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे रात्रि 11 बजे के बाद भी सुरा प्रेमियों के लिए शराब की उत्तम व्यवस्था सुव्यवस्थित मिलती नजर आ रही है ।
वीडियो के अनुसार रात्रि में कृषि उपज मंडी रोड स्थित रुद्र देव सुरा शराब दुकान में शटर गिरने के बाद भी नव दुकान संचालक शराब की बिक्री करते देखे जा रहे है जो की शासन प्रशासन के आदेश की खुल्ली अवहेलना देखी जा रही है इस वीडियो के वायरल होने के बाबजूद भी आबकारी विभाग चुप्पी साधे हुए है जो की बड़ा सवाल पैदा कर रही है, मंगलवारा थाना पुलिस पहुंचने के बाद दुकान नहीं खोली संचालक बोले हमे आदेश नहीं रात्रि में दुकान खोलने के जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, दुकान संचालकों के आहते भी काफी चर्चा के केंद्र बने हुए है जिसमे सुरा प्रेमियों से दोगुना राशि वसूलना पाया गया है ।
आपको बता दे कि आबकारी विभाग के नियमों की अवहेलना यहां थमी नहीं है शराब पर अंकित कीमत से ज्यादा शुल्क वसूलना भी बड़ा संशय पैदा कर रहा है उक्त मामले को देखा जाए तो इन मामलों में पूरी साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता ।
सूत्रों की माने तो नव दुकान संचालक का कहना है कि शराब ठेके पिछली बार की अपेक्षा काफी महंगा हुआ है वही शुरुआती दिनों में नवरात्रि के चलते काफी घाटे में रहे जिसकी पूर्ति भी आवश्यक है मगर आम आदमी की जेब काटना कहा तक सही है ये तो समय ही बताएगा ।
अब देखना होगा कि इस समस्या का समाधान आबकारी विभाग की कार्यवाही देखने को कब मिलती है जिसका मीडिया को इंतजार है ।