भाजपा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता ने फिर की अपनी दावेदारी प्रस्तुत,बदलाब की तरफ भाजपा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। में बीस साल से लगातार पार्टी की सेवा कर रहा हूं। में सरपंच के साथ जिला पंचायत में सदस्य रहा हूं। साथ ही पार्टी में संगठन के अनेक पदों पर भी दायित्व निभाया है। सामाजिक संगठनों में भी अनेक पदों पर रहा हूं। मेरी और मेरे परिवार की समाज के साथ साथ हर वर्ग में अच्छी पहचान हैं। पार्टी में टिकट मांगने का अधिकार सबको है। यह बात भारतीय जनता पार्टी से विधायक के टिकट की उम्मीदवारी कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पठारिया ने कही। श्री पठारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक
परिवार है। में विधायक की टिकट की उम्मीदवारी कर रहा हूं। टिकट मिलती है तो मेरी कोशिश होगी क्षेत्र का विकास और तेज गति से करा सकूं। मेरी प्राथमिकता पिपरिया को जिला बनाने और किसानों की समस्याओं को खत्म करने पर होगा। श्री पठारिया ने कहा कि पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है टिकट मिलने तक जरूर सब अपनी अपनी बात रखते हैं। टिकट मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी कमल का निशान ही होगा। मेरे साथी और समाज के लोग चाहते हैं कि में विधायक के लिए अपनी
उम्मीदवारी करूं । विधानसभा में मेहरा समाज के करीब 15 हजार मतदाता हैं। मुझे सभी वरिष्ठजनों का समर्थन प्राप्त हैं। मैंने अपनी बात संगठन स्तर पर रख दी है।