राष्ट्रीय सेवा योजना का समापन समारोह सम्पन्न
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया/शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई द्वारा
प्राथमिक शाला सर्रा में 4 फरवरी से 10 फरवरी तक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले दिनों से जन जागरूकता के राष्ट्रीय कार्यक्रमों सहित स्थानीय मुद्दों पर ग्रामीण जनों को जागरूकता का संदेश दिया गया
आज दिनाँक 9 फरवरी 23 को समापन सत्र में से सांस्कृतिक आयोजन किए गए। जिसमें शिविर में
सहभागिता कर रही छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,स्वच्छता पर गीत,नुक्कड़ नाटक आदि की मनभावन सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के शुभारंभ पर माँ सरस्वती,स्वामी विवेकानंद जी की पूजन अर्चन दीप प्रज्जलन से हुआ।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार वर्मा ,प्राचार्य,डॉ आर.जी.पटैल, डॉ सुरेश कुमार मेहरा,शिविर प्रभारी डॉ रेखारानी राठौर,सहित जनपद सदस्य आशु पुरोहित, समाजसेवी सुखदेव जी कालोटी,श्रीमती पूजा वर्मा,शिक्षक रामकृपाल दुबे,वीरेंद्र बहादुर सिंह श्रीमती आशा विश्वकर्मा सहित ग्राम से दर्शन सिंह पटेल सहित ग्रामीण जन स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्राथमिक शाला सर्रा की बच्चियों ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप लीडर मेहविश ने किया।
नशामुक्ति पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक और सड़क सुरक्षा पर गीत को बहुत सराहना मिली।