मोटरसाइकिल चोरी में एक चोर पुलिस की गिरफ्त में एक की तलाश जारी, खरीददार भी गिरफ्त में

( पंकज पाल विशेष संवाददाता )

 

 

नर्मदापुरम _ मंगलवारा थाना पिपरिया में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों ग्राम सिंगोड़ी थाना माहुलझिर जिला छिंदवाड़ा निवासी बालाराम पिता गोपीलाल डेहरिया 26 वर्ष जो अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ मंगलवारा थाने की सांडिया पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा स्नान एवं बच्ची का मुंडन कराने अपनी मोटरसाइकिल सी.टी.110 क्र. एमपी 28 एनडी 6133 के साथ बाजार घाट नर्मदा नदी सांडिया आए हुए थे इनके द्वारा पेड़ की छांव में लाक करके मोटरसाइकिल खड़ी कर दी थी एवं नर्मदा जी में बच्ची का मुंडन कराने परिवार के साथ चले गए थे कुछ देर बाद यह लोग स्नान कर मुंडन करके वापस आ रहे थे तो देखा  कि उनकी मोटरसाइकिल को कोई ले जा रहे हैं चिल्लाने पर मोटरसाइकिल ले जाने वाला नहीं रुका और मोटरसाइकिल को ले गए, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मोटरसाइकिल चोरी करने का प्रकरण दर्ज किया गया था ।

 

विवेचना के दौरान ग्राम परसवाड़ा के अरविंद राजपूत उर्फ हेकड़ी पिता चंदन सिंह राजपूत 42 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसके द्वारा समनापुर निवासी हल्के रजक के साथ उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना बताया एवं चोरी की मोटरसाइकिल 20000 रूपए में अनुज पिता प्रकाश राजपूत 23 वर्ष निवासी परसवाड़ा को बेचना बताया है प्रकरण में अरविंद राजपूत एवं अनुज राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, समनापुर निवासी हल्के रजक की तलाश जारी है, चोरी की गई मोटर साइकिल  के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 40000 रुपए की है, थाना क्षेत्र में पूर्व में अन्य मोटरसाइकिल चोरों की तलाश जारी है ।

 

मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में सांडिया पुलिस चौकी की यहम भूमिका रही ।

 

विगत दिनों ग्राम पचुआ में हुई चोरी का भी शीघ्र पता लगाया जाएगा चोरी गया माल एवं आरोपी की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमें बनाई गई है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129