
फॉरेस्ट विभाग के उड़नदस्ते ने की छापामार कार्यवाही,4 घरो से चर्पट,लठ्ठे और औजार हुए जब्त
बैतूल ।चिचोली रेंज के वनकर्मियों समेत सीसीएफ के उड़ान दस्ते ने रेंज की नान्दा सर्किल में 4 घरों में छापा मार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अवैध सागौन से अर्ध निर्मित फर्नीचर ओर फर्नीचर बनाने के लिए लगाई गई कटर मशीन के अलावा ओजार जब्त किया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह चिचोली रेंज के नान्दा गांव में चिचोली रेन्जर एसएन सोनवंशी ओर सीसीएफ उड़नदस्ता प्रभारी अमित सिलधारिया के नेतृत्व में नान्दा ग्राम के किसन यादव,हरिराम यादव और आदतन अवैध सागौन का बड़ा सौदागर बस्तीराम यादव के घर से अवैध चर्पट,अर्धनिर्मित फर्नीचर ओर बिजली से चलने वाली कटर मशीन के अलावा फर्नीचर बनाने में काम आने वाले ओजार जब्त किए है ।
चिचोली रेन्जर एसएन सोनवंशी के मुताबिक इस छापा मार कार्यवाही में लगभग एक घनमीटर अवैध सागौन जब्त किया गया है ।वन्ही आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा ।श्री सोनवंशी ने बताया कि बस्तीराम आदतन अवैध सागौन का कारोबारी है ।
इस पूरी कार्यवाही में चिचोली रेंजभीमपुर ,खामापुर,नान्दा,इमलीडोह ओर चिचोली सर्किल का स्टाफ समेत सीसीएफ उड़न दस्ता स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही