
बैतूल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतुल द्वारा जे.एच कॉलेज में प्राचार्य द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा
बैतूल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बैतुल द्वारा जे.एच कॉलेज में प्राचार्य द्वारा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौपा जिला संयोजक निलेश गोस्वामी ने बताया की जे.एच कॉलेज विवेकानंद गार्डन में गांधी जी की पुण्यतिथि के दिन गांधी जी की जो प्रतिमा लगाई गई है वहाँ गांधी जी की प्रतिमा से मैच नही हो रही है गांधी जी की प्रतिमा से न मैच होते हुए हॉलीबुड फ़िल्म गांधी में जो अभिनेता हैं बेन किसले से मिल रही है ऐसे में विद्यार्थी परिषद का मानना है की यहाँ महापुरुष , वीर शहीदों को ठेस पहुँचाई जाएगी तो यहाँ बात विद्यार्थी परिषद बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा मोहदय जी से निवेदन हैं कि इस प्रतिमा की जांच कराई जाए और गांधी जी की असल (ओरिजनल) प्रतिमा को स्थापित किया जाए , जिला जनजाति प्रमुख देवेन्द्र धुर्वे ने बताया कि मूर्ति (प्रतिमा) मिट्टी,प्लास्टर ऑफ पेरिस की न होकर अन्य धातुओ की होना चहिये जब तक राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की असल ओरिजनल प्रतिमा स्थापित नही हो जाती इस प्रतिमा को लेकर कॉलेज कैम्पस में abvp कोई कार्यक्रम नही होने देगी इसी बीच प्रज्ञा मकोड़े ज्योति साहू , देवेंद्र धुर्वे ,सुधाकर इवने ,अंकित हारोडे,अंकुश वर्मा,विजय प्रधान ,राकेश यादव ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।