व्यापारी ने पेश की ईमानदारी की मिशाल महिला को पैसों से भरा पर्स लौटाया
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा क्षेत्र अंतर्गत प्रतिष्ठित व्यापारी ने ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए एक महिला का पैसों से भरा पर्स लौटकर मिशाल पेश की है मंगलवारा थाना पुलिस सहायक उप निरीक्षक गणेश राय से मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह में एक महिला को खुश देखकर हमे भी खुशी हुई। जब उसका गुमा हुआ पर्स उसे वापस लौटाया गया तब उसकी आंखो में खुशी के आंसू आ गए जब उसका गुमा हुआ बैग जिसमें करीबन ₹5000 एवं कुछ अन्य सामान था, नगर के वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर सोनी के द्वारा वापस दिया गया यह पर्स अनजाने में महिला के खो गया था जो उन्हें उनकी दुकान के सामने मिला , पर्स वापस करने की शर्त यह थी की वह थाना में ही वापस किया जाएगा
पुलिस ने श्याम सुंदर सोनी का आभार व्यक्त किया है