शहर की एक मात्र नदी को बना दिया नाला, सीना छलनी कर रहे उत्खननकारी, मीडिया क़बरेज से हिला प्रशासन

( पंकज पाल विशेष संवाददाता  )

 

 

नर्मदापुरम _ इन दिनों पिपरिया शहर अवैध उत्खनन को लेकर काफी चर्चा में है जिसकी जानकारी आला अधिकारियों को रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं किया जाना काफी संशय पैदा कर रहा है, इतनी बड़ी तादात में नदी की मिट्टी खोदकर इंडस्ट्रीज एरिया में डंप किया जा रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है, शासन प्रशासन इस विषय में अनभिज्ञ देखे जा रहे है ।

 

उक्त मामले की जानकारी जैसे ही स्थानीय मीडिया तक पहुंची तुरंत मौका स्थल पहुंच लाइव कबरेज किया गया जिसे देख भू माफिया रफूचक्कर हो गए है, बताया जा रहा है कि अवैध रूप से नदी की धार से मिट्टी की खुदाई कर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचाई जा रही है ।

 

 

 

 

 

 

बताया गया है कि भू माफिया यह कार्य देर रात्रि में करते है अब इस कार्य में किसका संरक्षण है यह तो आला अधिकारी ही जानते है अब देखना होगा कि प्रशासन इस उत्खनन मामले में क्या कार्रवाई करते है ।

 

 

 

पिपरिया तहसीलदार वैभव वैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि मीडिया से नदी में उत्खनन की जानकारी प्राप्त हुई  है मामले के जांच की जा रही है मामले में जो भी तथ्य सामने आएगा कार्यवाही की जाएगी ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129