कमलनाथ आगमन से पूर्व कांग्रेस मंडलम,सेक्टर और मोर्चा संगठन की विशेष बैठक

पिपरिया शहर कॉंग्रेस की मंडलम , सेक्टर और मोर्चा संगठन की एक मीटिंग आयोजन किया गया

5 अप्रेल को प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री  कमल नाथ  के आगमन हेतु तैयारी के सम्बन्ध मे विधानसभा एवं ब्लॉक कॉंग्रेस हेतु प्रभारी  अजय कटकवार एवम  हरीश माल पानी , ब्लॉक के आतिथ्य शहर अध्यक्ष मनीष शाह की अध्यक्षता एवं विधानसभा प्रभारी हरीश बेमन  , ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष शरद चौधरी की विशेष उपस्थिति मे मंडलम अध्यक्ष उदय राजपूत, धर्मेंद्र नागवंशी एवं महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष शशि रावत , सेवा दल अध्यक्ष अमित वर्मा के साथ सभी सेक्टर प्रभारी आरिफ वारसी , बंटी राठी, राजेन्द्र सोनी, जयेश शाह, संतोष पटेल, सुनील ठाकुर, राजेश सिलावट,अशोक साहू,सीताराम सिलावट, सौरभ सोनी परम गोस्वामी, नीलेश पुरोहित, गज्जू छीपा,राम पाल पटेल, उपस्थित रहे इस अवसर पर बन खेड़ी जाने की व्यवस्था सहित अनेक मुद्दों पर चर्चा की और हरीश  एवं अजय कटकवार  ने मार्गदर्शन दिया और आश्वस्त किया कि हम अधिक से अधिक सन्ख्या मे पहुंच कर आम सभा को सफल बनाएंगे l

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129