
किडनी रोग ओपीडी हर माह के चौथे बुधवार पिपरिया में
नर्मदापुरम। बंसल हॉस्पिटल, भोपाल के तत्वाधान में किडनी रोग OPD का आयोजन बुधवार को किया जा रहा है
आपको बता दे कि दिनांक: 26 फरवरी 2025 समयः सुबह 9.00 से 11.00 बजे तक स्थानः निदान अस्पताल (डॉ. कृष्णा बिसानी), न्यू गल्ला मंडी हाथवांस रोड, पिपरिया (म.प्र.) में बंसल हॉस्पिटल की जानीमानी डॉ. हर्षिता शर्मा एमबीबीएस, एमडी, डीएम (नेफ्रोलॉजी), नेफ्रोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट फिज़िशियन
गुर्दा रोग एवं प्रत्यारोपण विशेषज्ञ महीने के प्रत्येक चौथे बुधवार को मरीजों के स्वास्थ का परीक्षण करेंगी जिसमें किडनी प्रत्यारोपण (बिना ब्लड ग्रुप मैच, स्वैप एवं केडेवर प्रत्यारोपण ) हीमोडायलिसिस पेट का डायलिसिस पैरो में सूजन, पेशाब
रुक जाने की समस्या, पेशाब या गुर्दे का इन्फेक्शन,पेशाब में लालपन,प्रोटीन लीकेज,CKD की समस्या, शुगर की वजह से गुर्दा रोग,हाई बी.पी की समस्यापा गुर्दे की बीमारी,पोलिसिस्टिक किडनी रोग गर्भावस्था में हाई बी.पी और किडनी रोग की समस्या का होगा शीघ्र समाधान ।
अब आपके शहर पिपरिया में प्रत्येक महीने के चौथे बुधवार तो शीघ्र कीजिए और इन समस्याओं से निजात पाए ।