
दलाल ने की लाखों रुपयों की शक्कर की हेरा फेरी थाने में हुआ मामला दर्ज
पिपरिया-फरियादी अमोल पिता जयनारायण महेश्वरी उम्र 40 वर्ष निवासी मोहता प्लाट पिपरिया के द्वारा मंगलवारा पुलिस थाने में इस आशय की प्राथमिकी अपने दलाल सुरेश हसानी निवासी कौशल्या कोषमो सिटी नियर गोरखपुर जबलपुर के खिलाफ लेख कराई कि सुरेश हसानी के द्वारा 400 क्विंटल शक्कर कीमती 13 लाख ₹31400 की हेराफेरी कर अन्य फर्म को बेच दिया हैl फरियादी द्वारा महाकौशल शुगर मिल बचई जिला नरसिंहपुर से 600 क्विंटल शक्कर कीमती ₹1971900 की खरीद कर पेमेंट किया गया था इनके दलाल के द्वारा 400 क्विंटल शक्कर अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग व्यापारियों को बिना बताए बेच दिया जिसका पेमेंट फरियादी को नहीं किया गया रिपोर्ट पर अपराध धारा 420 406 का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है