
संत रविदास जयंती पर निकली शोभायात्रा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ संत रविदास जयंती पिपरिया में ग्राम हथवास से शोभायात्रा के रूप में हथवास से निकाली गई जो साड़िंया रोड, मंगलवारा चौराहा होते हुए वापस हथवास पहुंची ।
मंगलवारा चौराहे पर शोभायात्रा का स्वागत पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, शिवकुमार स्थापक, मनोज पाल, बृजमोहन पाठक, पार्षद नरेंद्र पटेल, नर्मदा प्रसाद दुबे, राजा कहार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
वही भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर पूर्व जिला सतर्कता निगरानी सदस्य अरविंद राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रविदास जी महान संत थे साक्षात गंगा मैया ने उन्हें दर्शन दिए उन्हें संत शिरोमणि की उपाधि से सम्मानित किया गया उनके बताए हुए मार्ग पर आप ओर हम सभी चले ।