कांग्रेसियों ने बजट को बताया जनविरोधी ,कागज जलाकर किया विरोद प्रदर्शन।

आमला -जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील गुड्डू शर्मा के नेतृव में ब्लाक कांग्रेस कमेटी आमला ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए 2021 जनवरी में बजट का विरोध करते हुए जनपद चौक पर बजट को किसान व जनविरोधी बताते हुए कागज जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। और शुनील गुड्डू शर्मा ने बताया किसान विरोधी बजट दिया गया डीएपी खाद पेट्रोल किसान हर चीज उपयोग मैं लेता है उसे भी महंगा कर दिया और यह बजट मध्य प्रदेश को कुछ नहीं दिया गया नए बजट में 3000 करोड़ का नुकसान हुआ है और जहां चुनाव होने वाले हैं बंगाल में वहां पर 5 से 10000 करोड रुपए करीब दिया गया है जनता को लुभाने के लिए बंगाल में पूरी फोर लाइन दी गई बंगाल के लोगों को झूठे नुवाने दिखा रहे हैं ताकि इनकी सरकार बन सके बंगाल में जनता सब जानती है इनकी मनसा क्या है बंगाल की जनता इन को दरकिनार कर देंगी
कोंग्रेस के जिलाअध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया कि मोदी सरकार का यह बजट जन हितैशी नही बल्कि उद्योगपतियों के लिए बनाया गया बजट है इसमें सीधे रूप से आमनागरिकों को हानि पहुँचेगी।
उसके बाद रैली स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ता जनपद से तहसील पहुँचे जहाँ कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन शोप आमला नेहरू पार्क के समीप राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी प्रतिमा स्थापित करने की मांग की ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्यासी रामु टेकाम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज देशमुख,मनोज मालवे प्रकाश तायवड़े,सिमा अतुलकर,विजय अतुलकर,शाबिर शाह,अजय सोलंकी,संजय साहू,अकरम खान, इस्राइल वीरेंद्र बरथे छन्नू बेले राजेश शुरे मनीष नागले, अंकित सूर्यवंशी नासिर खान मयूर सुरजेकर,सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129