कोविड 19 बाल कल्याण योजना को लेकर अधिकारियों कि बैठक हुई जनपद सभागार में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – कोविड 19 बाल कल्याण योजना की बैठक का आयोजन जनपद सभागार में आयोजित किया गया, जिसमे कोविड 19 से माता-पिता/ अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ हुये बच्चों की शिक्षा, आर्थिक सहायता तथा खादय सुरक्षा के लिये मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल कल्याण योजना शासन द्वारा प्रारंभ की गई है इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को अपने अपने क्षेत्र में जनता को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने की बात बताई गई जिससे आम जनता इन योजनाओं का समय पर लाभ ले सके ।
इस बैठक में एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी, जनपद सीईओ शिवानी मिश्रा, महिला बाल विकास विभाग की प्रभारी चित्रलेखा श्रीवास्तव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।