
विजय दिवस पर पर पूर्व सैनिक संगठन के द्वारा किया कार्यक्रम का आयोजन, युद्ध में शामिल हुए पूर्व सैनिकों का किया सम्मान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा पिपरिया नगर के मंगलवारा चौक पर शहीदों को याद करने एवं श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पिपरिया बनखेड़ी पचमढ़ी क्षेत्र के पूर्व सैनिकों सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों इत्यादि की उपस्थिति रही ।
ज्ञातव्य है कि आज से 53 वर्ष पूर्व 16 दिसंबर 1971 को भारतीय सेना ने विश्व इतिहास की सबसे बड़ी युद्ध विजय हासिल की थी जिसमें लगभग 93000 पाकिस्तानी सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया था और इसी दिन विश्व पटल पर बांग्लादेश नामक नए देश का उदय हुआ था अतः इस दिन को विजय दिवस के रूप में जाना जाता है, इसीलिए इस दिन को और यादगार बनाने के लिए पूर्व सैनिक एसोसिएशन के द्वारा आज शहर के मंगलवारा चौक पर कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में 1971 के युद्ध की परिस्थितियों के ऊपर पूर्व सैनिक निरंजन वैष्णव के द्वारा प्रकाश डाला गया अंत में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी सूबेदार मेजर बाबू खान के द्वारा अमर जवानों के छायाचित्र पर पुष्प चित्र अर्पित गया । इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी के द्वारा दिल्ली से फोन के माध्यम से अपनी उपस्थित दी, पूर्व सैनिकों, विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने संबोधित किया गया साथ में सांसद दर्शन सिंह चौधरी के द्वारा समस्त लोगों को विजय दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई ।
कार्यकम में 1971 के युद्ध में अपनी भाग लेने वाले पूर्व सैनिक पूरन सिंह ठाकुर, जेपी तिवारी तथा एस एस मिश्रा का सम्मान भी किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आर के पांडे सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए साथ ही नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, एकता स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह बेस, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मुदंडा, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश पटेल, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, अरुण जोशी, राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के जिला अध्यक्ष शिवराज राजोरिया सहित अन्य सदस्य, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के सदस्य नीतिराज पटेल, शिवदयाल चौधरी, भूपेंद्र सिंह सुखदेव काॅलोटी, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही ।