
स्टेट खेलकर अपने गृह नगर वापिस लौटी नन्हीं क्रिकेटर वैदेही का स्टेशन पहुंच शहरवासियों ने फूल मालाएं पहना गर्मजोशी से किया भव्य स्वागत
पिपरिया-पिपरिया नगर की नन्ही क्रिकेटर वैदेही राजपूत मंगलवार को नर्मदा संभाग से एम पी की अंडर 16 गर्ल्स की टीम में चयन हुआ था साथ ही वह टीम की सदस्य भी थी वहाँ पर प्रतियोगिता फायनल में इनकी टीम उपविजेता रही ।
इस प्रतियोगिता के सम्पन्न होने पर साथ ही स्टेट लेवल पर क्रिकेट खेलकर नन्ही बिटिया वैदेही ने अपने ग्रहनगर पिपरिया जब अमरकंटक ट्रेन से पहुंची तो शहर के लोगों का हुजूम उमड पडा किसी ने फूल मालाओं को पहनाकर तो किसी ने गोद में उठाकर बिटिया का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ।
इसके पश्चात वैदेही बिटिया के साथ सभी लोग मंगलवारा चौक दुर्गा मंदिर पहुंचे वहां पर दुर्गा माता के चरणों में शीश झुका कर बिटिया ने लिया आशीर्वाद।
ज्ञात हो कि वैदेही के पिता गोविंद सिंह राजपूत किराए की दुकान में फोटोग्राफी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं इस व्यस्त लाइफ में से कुछ घंटे प्रतिदिन वैदेही की क्रिकेट प्रैक्टिस में गुजारते हैं इसी का परिणाम है कि इस नन्हीं सी उम्र में अथक प्रयास के साथ अपने और अपने पिता के सपनों को साकार करने की पुरजोर कठिन परिश्रम कर रहे पिता और पुत्री कुछ लोगों का मिल रहा भरपूर सहयोग।