
एकता स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता “सतपुड़ा ट्रॉफी” का होगा 5 तारीख को आगाज
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता “सतपुड़ा ट्रॉफी” का शुभारंग नए साल में 5 तारीख से 11 तारीख तक होगा, आयोजन को लेकर गीतांजलि होटल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमे एकता स्पोर्ट्स क्लब के सदस्य, शहर के गणमान्य नागरिक ओर पत्रकार शामिल हुए ।
एकता स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह बैस ने बताया कि इस राज्य स्तरीय लेदर बाल क्रिकेट सतपुड़ा ट्रॉफी प्रतियोगिता में प्रदेश भर की 12 टीमें भाग लेगी यह प्रतियोगिता पिपरिया के सीएम राइज आरएनए स्कूल पिपरिया के खेल मैदान में आयोजित होगी, इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 61000 रूपये के साथ ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 31000 रुपए के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी इसी के साथ मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बेस्टमैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट कीपर, प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच के साथ नवोदित खिलाड़ी ओर नगर के वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान भी किया जाएगा ।