
एसडीएम ने उपजेल पहुंच बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली बरेली जेल संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, 100 बंदियों को कराया स्वास्थ्य परीक्षण सभी निकले स्वस्थ्य
पिपरिया।
बरेली जेल के बंदी और स्टॉफ के काफी संख्या में एक साथ संक्रमित मिलने से हडक़ंप की स्थिति है। बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी ने उपजेल पहुंच बैरको का निरीक्षण किया बंदियों से बातचीत कर जेल अधीक्षक को बंदियों के स्वास्थ्य के प्रति अलर्ट रहने निर्देशित किया। अनुविभागीय अधिकारी नितिल टाले ने उपजेल की सभी बैरकों,रसोई घर का आकस्मिक निरीक्षण किया। एसडीएम ने बंदियों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बंदियों को उन्होंने निर्देशित किया सर्दी,खांसी,बुखार के लक्षण होने पर तत्काल जेल प्रबंधन को अवगत कराए उसका उपचार प्राथमिकता से होगा। बंदियों को फिजिकल डिस्टेंश बना कर रखने वही मास्क अनिवार्य रुप से पहनने और हाथों को सेनेटाइज करने साबुन से धोने के लिए कहा। जेल अधीक्षक प्रहालाद बरकड़े से जेल संचालन,भोजन आदि के बारे मे ंएसडीएम ने जानकारी ली वही रिकॉर्ड चैक कर आवश्यक निर्देश दिए। जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में 100 विचाराधीन बंदी है इनकी स्क्रीनिंग,स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है सभी स्वस्थ्य है किसी भी बंदी में कोरोना लक्षण की स्थिति नही है। एसडीएम ने जेल प्रबंधन को कोरोना वायरस के लिए तय सभी मानकों का अनिवार्य रुप से पालन करने निर्देशित कर जेल की गतिविधि संचालन को संतोषजनक बताया।