
जय गुरूदेव का प्रवचन का कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ श्रद्धालु गण ने किया फूलों से स्वागत किया सतना से पधारे वक्ता का ।
जय गुरुदेव के प्रवचन के वक्ता श्री संतोष जी गुप्ता के आगमन पर श्रद्धालुओं ने उनका फूलो से स्वागत किया और उनके प्रवचन के लिए भारी भिड़ मौजूद थीं संतोष जी ने बहुत अच्छे प्रवचन से श्रद्धालु गण और श्रोताओं का मन मोह लिया
उन्होंने शाकाहारी बनने के प्रचार को बढ़ावा दे रहे थे जैसे हम होम हवन करके वातावरण को शुद्ध करते है उसी प्रकार हम भी अपने अंदर होने वाले होम को शाकाहार से शुद्ध रखे ।