
“हम होंगे कामयाब” विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस पहुंची स्कूल बच्चियों एवं स्कूल के बच्चों को किया जागरूक
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह के दिशा निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित कुमार यादव के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सेंट जोसेफ स्कूल पिपरिया में “हम होंगे कामयाब” विशेष अभियान के अंतर्गत बच्चियों एवं स्कूल के बच्चों को जागरूक किया ।
स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सनस ने महिला हेल्पलाइन, महिला सुरक्षा, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, पुलिस सहायता हेल्पलाइन, महिला ऊर्जा डैक्स, लैंगिक एवं यौन शोषण से संबंधित अपराध पास्को एक्ट, गुड टच & बेड टच, बाल विवाह निषेध संबंधी कानून, बलात्कार, छेड़छाड़ से संबंधित कानूनी जानकारी प्रदाय करते हुए देश एवं समाज के विकास में सहायक बनने हेतु प्रेरित किया ।