पत्रकार तरुण मेहरा को फोन पर धमकी देने व गाली गलौज करने पर समिति प्रबंधक मनोज कुमार बैरागी पर हुआ मामला दर्ज
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
नर्मदापुरम/सेमरी हरचंद के युवा एवं जागरूक पत्रकार तरुण मेहरा को महुआ खेड़ा सोसाइटी के प्रबंधक मनोज कुमार बैरागी द्वारा फोन पर गाली गलौज एवं जान से मारने धमकी देने का मामला सोहागपुर थाने मे हुआ दर्ज जानकारी के अनुसार ग्राम जालौन सेमरी हरचंद के तरुण मेहरा एक दैनिक अखबार में समाचार लेखन का कार्य करते हैं पूर्व में महुआ खेड़ा सोसाइटी एवं अन्य समिति प्रबंधकों का तथाकथित फर्जीवाड़ा तरुण मेहरा ने उजागर किया था इसी से बौखला कर समिति प्रबंधक मनोज कुमार बैरागी ने फोन पर गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी दी इस घटना की सूचना मिलने पर सेमरी हरचंद सुहागपुर के समस्त पत्रकार थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को संपूर्ण घटना से अवगत कराया मामले की गंभीरता को देखते हुए सुहागपुर पुलिस ने आरोपी समिति प्रबंधक मनोज कुमार बैरागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 294, 507 मैं गाली गलौज करने व धमकी जान से मारने की शिकायत दर्ज की है वही पत्रकार तरुण मेहरा के साथ जो घटना घटित हुई है उसकी समस्त पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है भविष्य में पत्रकारों के साथ इस प्रकार की घटना ना हो प्रशासन को कठोर से कठोर कार्यवाही मनोज बैरागी कुमार समिति प्रबंधक महुआ खेड़ा पर होना चाहिए जिससे अन्य फर्जीवाड़ा कर रहे तथाकथित लोगों में कड़ा संदेश जाए ऐसा लगता है अब हर जगह पत्रकारो को फर्जीबाडा कई इलत काम होने से अधिकारी एवं कई अन्य लोग भी पत्रकारों को धमकी देने लगे हैं