
रजक समाज समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को करेगा सम्मानित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ रजक समाज सेवा समिति पिपरिया के संरक्षक विश्व रजक, महासंघ नर्मदापुरम संभाग के अध्यक्ष कैलाश बाथरे ने बताया कि रजक समाज संरक्षक हरी बाबू बाथरे एवं अशोक महोबा की अध्यक्षता में रजक समाज की बैठक का आयोजन न्यू गल्ला मंडी प्रांगण पिपरिया में किया गया जिसमें रजक समाज के संरक्षक एवं बैठक कार्यक्रम के संचालक आशीष बाथरे, बाबूलाल रजक, समिति के अध्यक्ष दीपक बाथरे, तथा रजक समाज समिति के कोषाध्यक्ष विजय सिंह बाथरे व कामता प्रसाद भारके, राजेश रजक अधिवक्ता व अन्य सामाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में कार्यक्रम निश्चित किया कि रजक समाज पिपरिया द्वारा दिनांक 10/11/24 को रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम पचमढ़ी रोड स्थित शुभम होटल स्टेशन रोड थाने के सामने पिपरिया किया जाएगा जिसमे पिपरिया तथा पिपरिया ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा 5, कक्षा 8 में 75 प्रतिशत, तथा कक्षा 10 और कक्षा 12 में 60% या अधिक अंक प्राप्त करने वाले रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा प्रतिभावान छात्र-छात्र एवं उनके अभिभावक निम्न मोबाइल फोन पर कर संपर्क कर सकते है 8959706770, 9993337158, 8798482836, 9425692909 पर संपर्क कर रजक समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु संपर्क करें ।