
कांग्रेस आईटी सेल जिला समन्वयक बने कमलेश साहू ( चिंकू ) वही जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी सीताराम सिलावट को
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की आईटी सेल जिला समन्वयक ओर जिलाध्यक्ष की सूची जारी जिसमे पिपरिया के युवा कांग्रेस नेता कमलेश साहू (चिंकू भैया) को जिला समन्वयक ( डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर ) ओर सीताराम सिलावट को आईटी सेल जिलाध्यक्ष बनाया गया, दोनों ही युवा नर्मदापुरम जिले भर में पिपरिया विधानसभा से चुने गए हैं, सूची जारी पर कमलेश साहू ( चिंकू ) ओर सीताराम सिलावट को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी ।
चिंकू पहले जिला कांग्रेस सोशल मीडिया सेल में जिला उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे, सोशल मीडिया ओर जमीनी स्तर पर सक्रियता देखते हुए दोनों युवा नेता को प्रदेश कांग्रेस ने जिला समन्वयक (डिस्ट्रिक्ट कार्डिनेटर) की जिम्मेदारी कमलेश साहू ( चिंकू ) को ओर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सीताराम सिलावट को सौंपी है ।