
खुलेआम बेची जा रहे विस्फोटक सामग्री, तहसीलदार पहुंचे मौका स्थल की कार्रवाई
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ इन दिनों पिपरिया शहर में प्रशासन की अनदेखी के चलते कई दुकानदार खुले आम विस्फोटक समान की बिक्री करते दिख रहे है जबकि अभी प्रशासन ने इनके लाइसेंस भी जारी नहीं किए ।
अभी हाल ही में पिपरिया अनुविभागीय ( राजस्व ) अनिशा श्रीवास्तव के आदेश पर पिपरिया तहसीलदार वैभव वैरागी ने एक पटाखा व्यापारी के संस्थान पर कार्रवाई कर दुकान सील कर दी है ।
आपको बता दे कि विगत वर्ष मीडिया के हस्तक्षेप से कुछ विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई जरूर हुई मगर अब स्थिति जस की तस दिखाई पड़ रही है, मंगलवारा बाजार कहें या सांडिया रोड सिलारी नाही इन्हें प्रशासन का डर है न ही कोई कार्रवाई का बस मुनाफा जुटाने में जुट गए, सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि इनके पास न ही लाइसेंस है न ही सुरक्षा इंतजाम के कोई उपकरण जिससे बड़ी दुर्घटना की बात टाली जा सके ।
शीघ्र ही इस अहम मुद्दे पर स्थानीय प्रशासन को शहर में अन्य जगह पर भी उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न घट सके ।