
ग्राम मोकलवाड़ा में बह रही भक्ति की बयार 7 दिवसीय मां नर्मदा पुराण कथा का किया जा रहा आयोजन
पिपरिया- पिपरिया से सटे ग्राम मोकलवाडा में 13 जनवरी 2020 से आयोजित मां नर्मदा पुराण कथा 19 जनवरी रविवार तक प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जा रहा है ।
इस सात दिवसीय कथा में सागर से पधारे पंडित श्री तुलसी राम महाराज के श्री मुख से नए-नए धार्मिक प्रसंगों के माध्यम से श्रोता गण भक्ति के रंग में भाव विभोर हो जाते हैं प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु जन पहुंच कथा का आनंद ले रहे हैं।
साथ ही समिति के सदस्य माधव सिंह रघुवंशी ने बताया कि- नर्मदा पुराण कथा के दौरान कल 18 जनवरी 20 20 को रात्रि 8:00 बजे से धार्मिक गीतों का आयोजन किया गया है जिसमें सिद्ध भजन गायिका एवं देवी भक्त वहीदा रहमान का आगमन हो रहा है जो धार्मिक गीतों के माध्यम से
ग्राम मोकलवाड़ा में प्रस्तुति देंगी ।
गौरतलब है कि19 /1/2020 रविवार के दिन 12 बजे से 4:00 बजे तक उपरोक्त स्थान पर भंडारे का आयोजन किया गया है इस भंडारे में हर हर नर्मदे जय माता दी के सदस्यों दादूराम रघुवंशी ,माधव सिंह रघुवंशी, छन्नूलाल रघुवंशी ,छोटेलाल रघुवंशी, मंसाराम रघुवंशी, फूलचंद रघुवंशी ने सभी श्रद्धालु जनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का निवेदन किया है।