मुख्यमंत्री के आदेश की खुल्ली अवहेलना,पथ विक्रेता से लिया जा रहा बैठकी शुल्क
विशेष संवादाता दीपेश पटेल की खास रिपोर्ट
मो9399602474
प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मंच संचालन में कहा था कि किसी भी पथ विक्रेता से बैठकी शुल्क अब नहीं लिया जाएगा और यदि ऐसा पाया जाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के आदेश की इस प्रकार अनदेखी समझ से परे है ।
पिपरिया नगर पालिका कर्मचारी बाजार क्षेत्र में आए दिन वसूली कर रहे है । जिसकी प्रमाणित रसीद भी दी जा रही है पथ विक्रेताओं का कहना है की पहले कई वर्षो से वह हाथ ठेले पर फल सब्जी अन्य सामान बेचकर अपना जीवन यापन करते है ओर टैक्स देते आ रहे है अभी यह tex 20 रूपये प्रति ठेले के हिसाब से लिया जाता है पहले यह कम था मगर इसे बढ़ा दिया गया है। कभी रसीद दी जाती है कभी नही ।
आपको बता दे की कुछ समय पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा भी इसी प्रकार के आदेश कर्मचारियों को दिए गए थे मगर उनके आदेश की भी इसी प्रकार अवहेलना की गई थी जो की समझ से परे है स्वमं नगरपालिका अध्यक्ष ने छोटे दुकानदारों व ठेले वालों के पास पहुंच पैसे वापस कराए थे
आज फिर वही बात सामने आई है इस बार नगर अध्यक्ष नही प्रदेश के मुखिया के अवहेलना की जा रही है। जो की न्याय संगत नहीं है अब देखना होगा इस विषय पर नगरीय प्रशासन क्या कदम उठाता है या ऐसे ही गरीब और गरीबी का शोषण किया जाएगा।