समाजसेवी संगठन AJ Star Club ने वितरित किए मास्क
पिपरिया _ समाजसेवी संगठन AJ STAR CLUB के संचालक अजय सराठे के नेतृत्व में क्लब के सदस्य एवं स्कूली बच्चो ने मास्क वितरण किये जिसमे क्लब के राहुल सराठे, अनिल पटैल, निहाल राकशे, अभिषेक पटैल के साथ स्कूली बालक एवं बालिकाएं नमामि दुबे, रिया सिलावट, भक्ति पटवा, समृद्धि सेन, सिद्धि पटेल, पीयूष साहू, प्रियांशु अग्रवाल, संस्कार पटेल, संस्कार ठाकुर, राज पटेल, राज ठाकुर, समृद्ध सेन, पवन रघुवंशी, ओम ठाकुर, अदित साहू मौजूद रहे ।
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पिपरिया शहर में AJ star club द्वारा मुहिम चलाई गई जिसमें विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर मास्क वितरण कर मास्क पहनने की मुहिम चलाई, जिसमे क्लब ने शासकीय अस्पताल, पिपरिया रेलवे स्टेशन, शहीद भगत सिंह कॉलेज, मंगलवारा चौराहा, एवं मंगलवारा थाना जाकर मास्क वितरित किये ।