रविवार को पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 4 फीडर के 7 उपकेंद्रों में होगा मेंटनेंस कार्य 26 से अधिक ग्रामों की विद्युत सप्लाई ढाई घंटे रहेगी प्रभावित पिपरिया। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कंपनी लिमिटेड पिपरिया के उपमहाप्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार कार्य क्षेत्र आने वाले 4 फीडर अंतर्गत 7 उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी मेंटेनेंस कार्य के चलते ग्राम नंदवाड़ा,सर्रा, बांसखेड़ा, नयागांव, बकांज, तडा, ठूठा दहल वाड़ा, रानी पिपरिया, भौ खेड़ी,मोकलबाड़ी, कुम्हांबड,पौड़ी, निवारी, पांजरा, अजनेरी, संखनी, मुड़िया खेड़ा, खापरखेड़ा, सिलारी, पनारी, सांडिया, शिवनी, पचलावडा, गड़ाघाट, सेमरी तला, सेमरी किशोर एवं समीपस्थ ग्रामो विद्युत सप्लाई ढाई घंटे तक बंद रहेगी साथ ही यह भी बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
रविवार को पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत आने वाले 4 फीडर के 7 उपकेंद्रों में होगा मेंटनेंस कार्य 26 से अधिक ग्रामों की विद्युत सप्लाई ढाई घंटे रहेगी प्रभावित
पिपरिया। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल कंपनी लिमिटेड पिपरिया के उपमहाप्रबंधक से मिली जानकारी के अनुसार कार्य क्षेत्र आने वाले 4 फीडर अंतर्गत 7 उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बंद रहेगी मेंटेनेंस कार्य के चलते ग्राम नंदवाड़ा,सर्रा, बांसखेड़ा, नयागांव, बकांज, तडा, ठूठा दहल वाड़ा, रानी पिपरिया, भौ खेड़ी,मोकलबाड़ी, कुम्हांबड,पौड़ी, निवारी, पांजरा, अजनेरी, संखनी, मुड़िया खेड़ा, खापरखेड़ा, सिलारी, पनारी, सांडिया, शिवनी, पचलावडा, गड़ाघाट, सेमरी तला, सेमरी किशोर एवं समीपस्थ ग्रामो विद्युत सप्लाई ढाई घंटे तक बंद रहेगी साथ ही यह भी बताया गया है कि मेंटेनेंस कार्य के चलते समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।