
रेल्वे ट्रैक कुंमाबढ़ के पास मिला क्षत विक्षिप्त शव, पुलिस जुटी जांच
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार शाम एक पुरुष का शव क्षत विक्षिप्त अवस्था में मिलने की सूचना ने शहर में सनसनी मचा दी है जिसकी पहचान हेतु पुलिस जांच कर रही है ।
मंगलवारा थाने पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को प्वाइंट मेन की सूचना थाने में प्राप्त हुई थी की एक क्षत विक्षिप्त शव पिपरिया सोहागपुर रेल्वे ट्रैक पर ग्राम कुंमाबढ के पास पड़ा हुआ है घटना की जानकारी लगते ही तुरंत थाना टीम मौका स्थल पहुंची एवं शव का पंचनामा बनाकर पिपरिया शासकीय अस्पताल मर्चुरी रूम पहुंचाया गया है, मृतक की उम्र करीबन 30 से 40 वर्ष के लगभग बताई गई है मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है जिस संबंध में आसपास एवं संबंधित थाने में सूचना दे दी गई है वहीं सोसल मीडिया के माध्यम से भी मृतक की पहचान हेतु जानकारी साझा की गई है ।
मंगलवारा थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय के अनुसार बताया गया है की मृतक रेल यात्री नहीं है दुर्घटना के संबध में जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।