
बैतूल आमला बैतूल के बीच चलने वाली AB शटल अब इटारसी तक विस्तारित कर दी गई है:- सांसद डी डी उइके
ओकेश नाइक की रिपोर्ट
बैतूल आमला बेतूल के बीच चलने वाली एबी शटल अब इटारसी तक विस्तारित कर दी गई जिले के लोगों द्वारा की जा रहे इस बहुप्रतीक्षित मांग को सांसद डीडी उईके द्वारा रेल मंत्रालय के समक्ष रखकर इसकी आवश्यकता बारे में लगातार पत्राचार किया था सांसद श्री डी डी उईके की मांग पर रेलवे मंत्रालय द्वारा एबी शटल को इटारसी करने स्वीकृति दे दी गई कोविड19 की परिस्थितियां के समान होने पर जब रेलवे यातायात सुचारू होगा तब गाड़ी नंबर 51239/51240 पैसेंजर ट्रेन आमला से इटारसी के बीच चलेगी रेल मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए संसद द्वारा एवं जनता द्वारा कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे अब सफल हुऐ बैतूल जिले की जनता को यह खबर पता चलने के बाद बहुत उत्साहित हुई