
शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में ई – ग्रंथालय प्रशिक्षण हुआ आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय महाविद्यालय डोलरिया जिला नर्मदापुरम में प्राचार्य डॉ. मोहरसिंह हिंडोलिया की उपस्थिति में सहा. प्रा. अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थियों के लिए ई – ग्रंथालय प्रशिक्षण आयोजित किया गया महाविद्यालय के ग्रंथपाल डॉ. वंदना नामदेव (अतिथि विद्वान ) के द्वारा ई रिसोर्स किस प्रकार से एक्सेस किए जाएं इस विषय संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, साथ ही महाविद्यालय द्वारा विकसित क्यूआर कोड जिसके माध्यम से एक स्कैन पर न केवल पूरी लाइब्रेरी को एक्सेस कर सकते हैं बल्कि एनलिस्ट, वीडियो लेक्चर्स, ई – टेक्स्ट आदि भी केवल एक स्कैन से प्राप्त किया जा सकता है, इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं सहायक अध्यापक अतिथि विद्वान उपस्थित रहे ।