
पिपरिया थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 63 लीटर मदिरा व अल्टो कार जब्त, आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शुक्रवार देर शाम मंगलवारा थाना पुलिस पिपरिया ने एक आरोपी को 63 लीटर प्लेन मदिरा शराब कार से परिवहन करते हुए पकड़ा है ।
मंगलवारा थाना प्रभारी निरीक्षक गिरीश कुमार त्रिपाठी से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर तुरंत ही थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक महेश धुर्वे, प्रधान आरक्षक शिवशंकर पटेल एवं थाना टीम को कार्रवाई हेतु उक्त स्थान खापड़खेड़ा भेजा योजनावृद्ध तरीके से खापड़खेड़ा खपरिया रोड पर मुखबिर द्वारा बताई कार क्रमांक एमपी 21 सीए 0436 को रोककर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान कार से 63 लीटर प्लेन मदिरा शराब जिसकी अनुमानित कीमत 35 हजार रुपए है जब्त किया गया साथ ही कार चालक प्रदीप पटेल पिता हरिसिंह पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी महलवाड़ा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है उक्त मामले में अभी विवेचना जारी है शीघ्र ही संबंधित मामले में खुलासा किया जायेगा ।
वही देखा जाए तो पिपरिया में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली देखते ही बन रही है जो सुस्त होकर आराम फरमा रही है, इसके पहले भी बनखेड़ी पुलिस ने काफी मात्रा में अवेध शराब पकड़ी थी, इसको लेकर आबकारी विभाग पर लगातार सवाल खड़े हो रहे है ।