
युवा पार्षदद्वय मनजीत कलोसिया एवं अमित विश्वास की चेतावनी के बाद अंडरब्रिज से पानी निकालने का काम शुरू
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम – गरीबी लाइन इटारसी के अंडरब्रिज में भरे पानी को निकालने के लिये पार्षद अमित विश्वास एवं युवा पार्षद मनजीत कलोसिया ने धरने के चेतावनी देकर रेलवे अधिकारियों को हिला कर रख दिया था जिसके बाद रेलवे अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से अंडरब्रिज में भरे पानी को निकालने के प्रयास चेतावनी के कुछ घण्टे बाद ही शुरू कर दिये, जिस तरह से दोनों पार्षद जनता की जटिल समस्या के लिये धरने पर बैठने के लिये उतारू हो गये इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दोनों पार्षदों को क्षेत्र की जनता ने चुनकर कोई भूल नहीं को है क्योंकि यह दोनों पार्षद जनता को कसौटी पर खरे उतरे रहे है ।
वर्तमान में रेल्वे अंडर ब्रिज में से पानी निकालने काम चालू हो गया है मौके पर पार्षद अमित विश्वास, पार्षद मनजीत कलोशिया, रेल्वे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।